मधुबनी, सितम्बर 24 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुदाही गांव में बुधवार की सुबह प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान मो. गफ्फार शाह (18 वर्षीय ) के रूप में हुई है। युवक का शव पचरुखी-दुदाही सीमा पर कदम के पेड़ की डाली से लटकता हुआ मिला। शव को युवती के ओढ़नी से बने फंदे में झूलता रहा था। शव देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के दादा तस्लीम ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात ढाई से तीन बजे के बीच हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या में पांच से छह लोगों की संलप्तिता है। परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद के चलते युवक को साजिशन हत्या किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंच कर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्...