कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुदही खण्ड द्वारा हिन्दू सम्मेलन शनिवार को शिव पार्वती मंदिर परिसर में होगा। दुदही नगर पंचायत के गोला बाजार स्थित श्री शिव पार्वती मन्दिर के प्रांगण में हिन्दू सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दीपक जी रहेंगे। खण्ड कार्यवाह जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम संघ के स्वयं सेवक तथा हिन्दू जनमानस की काफी दिनों से इच्छा को देखते हुए नगर में आयोजित किया गया है। संघ के अमरनाथ अग्रवाल, सभासद प्रतिनिधि राजन जायसवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया कि अतिथियों के साथ ही आगंतुकों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान अलग अलग जिम्मेदारी देख रहे जय श्रीराम मन्दिर अध्यक्ष केशव जायसवाल, कुलदीप, विजय आदि स्वयंसेवक लगे हुए हैं।

हिंदी...