सीवान, दिसम्बर 7 -- सीवान। जिले के गोरेयाकोठी थाने के दुघड़ा गांव में बिजली कंपनी ने चार लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। इसमें तीन लोगों का बिजली कनेक्शन बिजली बकाया होने पर काटा गया था। जबकि एक व्यक्ति डायरेक्ट एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहा था। गोरेयाकोठी जेई शशि भूषण कुमार चारों पर राजस्व क्षति में जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। दो बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कुटिर ज्योति श्रेणी में पाया गया। जबकि एक का घरेलू श्रेणी में दो पर 260 रुपये व तीसरे पर 5096 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...