कानपुर, नवम्बर 12 -- मंगलपुर, संवाददाता। कस्बा निवासी एक पीआरडी जवान ड्यूटी पर जाते समय बीती 6 नवंबर की शाम जौरवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीआरडी जवान का इलाज निजी अस्पताल कानपुर में चल रहा था। इनकी मंगलवार की रात मृत्यु हो गई। परिजन शव को घर ले गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के मूल रूप से परहुली निवासी अड़तालिस वर्षीय रामबाबू परिवार सहित मंगलपुर में अवासित थे। वह पीआरडी में नौकरी करते थे,वर्तमान में उनकी ड्यूटी डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी में लगी हुई थी। 6 नवंबर की शाम वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे उनका पुत्र उन्हें जौरवा गांव तक बाइक से छोड़ आया था । वहां वह वाहन का इंतजार कर रहे थे,इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभी...