बागेश्वर, मई 16 -- घरमघर। दुग-नाकुरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। विभाग को सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जबकि विधायक से लेकर डीएम तक ने कम समय में समस्या का समाधान करने के निर्देश विभाग को दिए हैं, लेकिन इन आदेशों का विभाग पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बिजली के अभाव में लोग परेशान हैं। लघु कुटीर उद्योग ठप हैं। मोबाइल फोन शोपीस बने हैं। इधर ऊर्जा निगम के जेई एमएम जोशी ने बताया कि आंधी तूफान से लाइन में नुकसान हुआ है। मरम्म्त कार्य चल रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...