बागेश्वर, जून 21 -- दुग-नाकुरी तहसील के लोगों की नियति अंधेरे में रात गुजारने की बन गई है। हल्की सी बारिश में यहां बिजली गुल हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए लोगों ने कई बार विभाग से कह दिया है, लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। गत दिनों डीएम ने भी मामले को संज्ञान में लिया, लेकिन हालात आज भी जस के तस हैं। शुक्रवार शाम सात बजे क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। इस बार न तो हवा चली और न ही आकाशीय बिजली कड़की। इसके बावजूद क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। आठ से दस बजे तक कई बार बिजली आई और गई, लेकिन दस बजे बाद लाइन में ब्रेक डाउन आने से दोया से बास्ती गांव तक की बिजली गुल हो गई। करीब 35 गांव इससे प्रभावित रहे। बिजली के अभाव में बिजली के उपकरण शोपीस बने रहे। मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। लघु कुटीर उद्योग कारोबारी भी इससे परेशान रहे। शनिव...