बागेश्वर, सितम्बर 29 -- सितंबर का महीनो समापन की ओर है, लेकिन जिले में बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुग-नाकुरी तहसील व कांडा क्षेत्र में सोमवार की शाम चार से गरज- चमक के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इन दिनों धान कटाई व मढ़ाई का काम चल रहा है। जिले में छह सड़कों पर अभी भी यातायात ठप है। जिले में सोमवार की सुबह मौसम साफ था। अपराह़न दो बजे बाद आसमान बादलों से घघिरने लगा। चार बजे स दुग-नाकुरी तसहील व कांडा क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। इससे धान की मढाई व कटाई प्रभावित हुई है। बाजिले में हरीनगरी-पय्या, ढोक्टीगांव, हरसीला-सीमा, रमाड़ी-कनोली, झानधूरा से ढौक्टर, कपकोट-पिंडरी मोटर मार्ग बंद है। लाइन में ब्रेक डाउन से पांच छह घंटे बिजली गुल धरमघर। विजयपुर-बन...