रुद्रपुर, मार्च 18 -- खटीमा, संवाददाता। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की प्रबंध समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति के सचिवों की लम्बित मांगों को पूरा किया गया। प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ समिति सचिवों को 15 पैसा प्रति लीटर के हिसाब से फण्ड देगा। जिसका लाभ वे अपने आकस्मिक समय में या रिटायरमेंट के बाद लेंगे। जिसमें 5 पैसा दुग्ध संघ, 5 पैसा दुग्ध समिति एवं 5 पैसा दुग्ध संघ अपने उत्पादों के क्रय मूल्य से देगा। सचिवों का जीवन बीमा किया गया है। अधिकतम दस हजार की राहत राशि संघ की ओर से दी जाएगी। बताया कि 17 अप्रैल से वे दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...