बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में एक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड बगरस हरिसिंह के अध्यक्ष एवं प्रबंध‌कारिणी समिति के सदस्यों के मतदान के लिए अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड (महिला) के अध्यक्ष पद पर बिना देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर क्रमशः अनुसूचित कोटे में पूनम देवी, ललिता देवी तथा चंद्रकला देवी, पवन देवी, रंजू देवी, मंजू देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 5 दिसंबर से 06 दिसंबर को नामांकन पत्र की जांच, 09 दिसम्बर को नाम वापसी व प्रतीक चिह्न का आवंटन तथा 16 दिसंबर को मतदान होगा। पहसारा तथा बगरस हरिसिंह के सभी पदों पर एकल नामांकन पत्र दाखिल करने से निर्विरोध ...