हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- लालकुआं, संवाददाता नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के ग्वालाकोट और ओखलकांडा ब्लॉक की साल ग्राम सभा में गठित महिला दुग्ध समितियों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिला दुग्ध समितियां ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। पहले ही दिन समितियों में 54 लीटर दूध का संग्रह हुआ, जिससे महिलाओं में उत्साह देखा गया। प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक गीता ओझा, शांति कोरंगा, हरीश आर्या सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...