अल्मोड़ा, जून 24 -- दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह विष्ट ने मुख्यमंत्री, दुग्ध विकास मंत्री को पत्र भेजा। कहा कि बार-बार हो रहे चुनावों, पदों के लिए अधिक शुल्क लिए जाने के विरोध में करीब एक तिहाई समितियों में नामांकन प्रक्रिया ही नहीं हो पाई है। सरकार की ओर से चुनाव में भाग लेने को बनाए गए नियम पर्वतीय क्षेत्रों के अनुकूल नहीं है। उन्होंने आवेदन शुल्क को सौ रुपये करने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...