रुद्रपुर, जून 5 -- गूलरभोज। गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर तिलपुरी गांव में दुग्ध संघ की ओर से मोरिंगा (सहजन) के पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान दुग्ध संघ डायरेक्टर चंद्रशेखर द्विवेदी ने कहा कि दुग्ध समितियां के सदस्यों को मोरिंगा के पौधे के वितरण का उद्देश्य पशुओं को पौष्टिक चारा उपलब्ध करवाना है। यहां सरिता राणा, भावना, डॉली, मीना, कविता, रेखा, मोनिका, दीपशिखा आर्या किशोरी, किशन राम, गुड़िया द्विवेदी, पूनम, उमा मेहता, पुष्पा, तारा कोरंगा, मंगल, लक्ष्मण, हेमा पाठक, चित्रा द्विवेदी, मंजू मेहता, कमला आदि मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...