हल्द्वानी, जून 30 -- लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य को सेवानिवृति पर सोमवार को दुग्ध संघ के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने विदाई दी। प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित समारोह में उनके कार्यकाल की प्रशंसा की गई। इस मौके पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, गोविंद मेहता, संजय भाकुनी, सुभाष बाबू, वित्त प्रबंधक उमेश पठालनी, सहायक प्रबंधक एमआईएस मोहन चंद्र जोशी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र राणा, रमेश आर्या, डॉ. रमेश मेहता, विपिन तिवारी, शांति कोरंगा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...