नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड लालकुआं की ओर से साइकिल रेस का आयोजन किया गया। इसमें इशांत और अवाम अव्वल रहे। प्रतियोगिता महिला और पुरुष वर्ग में आयोजित की गई, 25 किलोमीटर की इस रेस में 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। रेस नैनीताल मस्जिद चौराहे से बारापत्थर, नारायण नगर, रूसी बाईपास होते हुए तल्लीताल से वापस डीएसए मैदान पहुंची। पुरुष वर्ग में इशांत अधिकारी पहले, राज आर्य दूसरे और मयंक तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अवाम पहला, ज्योति ने दूसरा और सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले विजेता को 10 हजार, दूसरे विजेता को 7 हजार और तीसरे विजेता को 5 हजार रुपये, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। यहां दुग्ध उत्पादक समिति क...