हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन डायमंड जुबली शनिवार को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल कालाढूंगी रोड में आयोजित किया जाएगा। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि संघ इस वर्ष अपनी डायमंड जुबली 75वां वर्ष मना रहा है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट तथा विधायक बंशीधर भगत उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...