देवरिया, सितम्बर 7 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मार्ग पर राउतपार के समीप शनिवार को दुग्ध वाहन ने स्कूटी में ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। उपचार के लिए युवती को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा दीक्षित की रहने वाली नेहा पासवान पीएनबी नूनखार में कार्यरते हैं। शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के घर देवरिया गई थीं। शनिवार को देवरिया से बैकुंठपुर मार्ग से होकर नूनखार जा रही थीं, अभी वह राउतपार के समीप पहुंची थी कि दुग्ध वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसे वह घायल हो गई। उपचार के लिए लोगों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...