फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कमालगंज। दुग्ध वाहन सड़क पर खड़े ट्रैक्टर के हेरो से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया इसमेे बिजली का पोल और एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। गुरुवार की भोर मधवापुर निवासी एक ग्रामीण ने सड़क पर हेरो लगाकर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था वह चाय पीने चला गया। लखनऊ से कायमगंज की ओर जा रहे दुग्घ वाहन से टकराने के बद अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में लोग बाल बाल बच गये। लोगों की मौके पर भीड़ लग गयी। वाहन में रखे दूध के पकेटों को कुछ लोगों ने निकालना शुरू किया । इस पर इन्हें रोका गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...