कौशाम्बी, अगस्त 9 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सरपतही हनुमान मंदिर के पास स्थित दुग्ध डेयरी से चोरों ने लाखों का सामान शुक्रवार की रात पार कर दिया। शनिवार को डेयरी पहुंचने पर जानकारी जब मालिक को हुई तो पश्चिम शरीरा थाने में तहरीर देकर खुलासे की मांग की है। पश्चिम शरीरा थानाक्षेत्र में इन दिनो चोर पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। आए दिन किसी न किसी गांव में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के सरपतही हनुमान मंदिर के पास स्थित एक दुग्ध डेयरी को चोरों ने अपना निशाना बनाया। डेयरी के पीछे दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने वहां रखी तीन बैटरी, डेयरी से संबंधित मशीन सहित करीब एक लाख रुपये का सामान पार कर दिया। दूसरे दिन डेयरी मालिक धर्म सिंह निवासी टोनहा का पुरवा पहुंचा तो देखा कि वहां ...