कौशाम्बी, जून 21 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी की टीम ने सिराथू क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापा मारा। कई दुकानों से सैंपल लिया गया। इससे व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिराथू नितिन कुमार ने शनिवार को सिराथू स्थित जय भोले दूध डेरी से खोया का नमूना भरा, इसके बाद अजुहा कस्बे में अमर स्वीट हाउस पर पनीर का सैंपल लिया। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने को लेकर जागरूक किया और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की बात भी कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...