देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। डेयरी खोलने पर पशु पालन विभाग द्वारा 50 फीसदी अनुदान दिया जायेगा। विभिन्न योजनाओं में शासन से जिले का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। नंदनी योजना में 25, मिनी डेयरी में 10 तथा मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ योजना में 2 गायों की डेयरी खोल सकते हैं। नंदनी योजना में दो, मिनी डेयरी का 8 व स्वदेशी योजना में 24 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य है। नंदिनी का 62.50 लाख, मिनी डेयरी का 23.60 लाख और स्वदेशी की इकाई की लागत 2 लाख है। योजना का लाभ लेने को आनलाइन आवेदन करना होगा। दूध का उत्पादन बढ़ाने व गांवों में स्वरोजगार करने को पशु पालन विभाग ने डेयरी खोलने की छोटे से लेकर बड़ी योजना शुरू किया है। दो से लेकर 25 गायों तक की डेयरी गांव में खोल सकते हैं। खेती के साथ पशुपालन कर आमदनी बढ़ाने को यह योजना शुरू किया गया है। जिससे ग...