बोकारो, मई 22 -- पेटरवार रूस्तम अंसारी। प्रखंड के कोह पंचायत का जाराडीह एक ऐसा गांव है जो दूध उत्पादन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जिस कारण इस गांव के लोग दुध उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। 66 ऐसे किसान है जो दूध उत्पादन कर न सिर्फ गांव में दुध की जरूरत को पूरा कर रहे हैं बल्कि आसपास के शहरों में भी दुध की कमी को पूरा कर रहे है। लेकिन किसानों का मानना है कि यदि सरकारी दर पर उन्हें चारा और गायों की चिकित्सा के बेहतर संसाधन मिल जाए तो इस क्षेत्र से 1 लाख लीटर दुध का उत्पादन किया जा सकता है। मामले को लेकर कई बार मंत्री योगेन्द्र प्रसाद से यहां के लोग मिले लेकिन अबतक सरकार की ओर से राहत नहीं मिली है। फिलहाल इस गांव से 2600 लीटर दूध का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें 2 हजार लीटर दूध बी एम सी ( बल्क मिल्क कूलर) से दूध...