रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- पंतनगर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ खटीमा द्वारा शुक्रवार को जीबी पंत कृषि विवि के डॉ. रतन सिंह सभागार में 25वां, 26वां एंव 27 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन का आयोजन किया गया। बैठक में 69.21 करोड़ का बजट पारित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुग्ध संघ की अध्यक्षा प्रभा रावत, प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता एवं संचालक मंडल सदस्यों द्वारा कर हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के जयंती पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। दुग्ध संघ की अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में जनपद की 452 दुग्ध समितियों द्वारा लगभग 51 हजार लीटर दूध प्रतिदिन उपार्जित किया जा रहा है। आगामी वर्ष में 34 प्रतिशत वृद्वि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समिति के सदस्यों को नि:शुल्क चारा बीज मक्का, चरी, जई, बरसीम, मक्खन धास सीजन के अनुसार उपलब्ध कर...