अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पपने कोठार के वार्षिक अधिवेशन में बोनस वितरण हुआ। मुख्य अतिथि बीडीओ तारा चंद्र ने दुग्ध उत्पादकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान 25990 रुपये का उत्पादकों को बोनस वितरित किया गया। निर्मला राणा को दुग्ध उत्पादन के लिए पहला पुरस्कार मिला, उन्हें 7113 रुपये का बोनस दिया गया। इस दौरान स्व. शिवदत्त पपने व स्व.बालादत्त पपने के सहयोग को भी याद किया गया। कहा कि इन्हीं के प्रयासों से 21 फरवरी 1990 को समिति का पंजीकरण हुआ। बोनस वितरण करते हुए निर्मला आर्या को पहला पुरस्कार दिया गया। उन्हें 7113 रुपये दिए गए। दूसरे नंबर पर रही कविता देवी को 6322 रुपये और रमा डोगरा को तीसरा पुरस्कार दिया गया। उन्हें 5009 रुपये का बोनस मिला। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन 150 लीटर से अ...