हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- लालकुआं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना लॉन्च करने के दौरान नैनीताल जिले के दुग्ध उत्पादकों को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि योजना लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी वर्चुअल ग्रुप से नैनीताल जिले के दुग्ध उत्पादकों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना को 16 जुलाई, 2025 को मंजूरी दी गई थी और इसका लक्ष्य देश के 100 सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कृषि जिलों की तस्वीर बदलना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...