रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- खटीमा, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर डेयरी विकास विभाग के तहत ऊधमसिंह नगर दुग्ध संघ, खटीमा ने दुग्ध उत्पादकों को दीपावली पर तोहफा दिया है। संघ ने दूध क्रय दरों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। नई दरें एक अक्तूबर से लागू हो गई हैं। अब किसानों से दूध 46 रुपये की जगह 48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदा जाएगा। दुग्ध संघ की अध्यक्ष प्रभा रावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री बहुगुणा द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में दरें बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इससे जनपद के 27,265 दुग्ध उत्पादक सदस्य लाभान्वित होंगे। प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने जानकारी दी कि वर्तमान में संघ प्रतिदिन लगभग 35,000 लीटर दूध की खरीद और बिक्री कर रहा है। दूध विक्रय दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन उत्पादकों को लगभग 20 ...