बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर। पौधारोपण महा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन से नामित नोडल अधिकारी दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। दुग्ध आयुक्त ने पौधारोपण महाअभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। कहा कि नर्सरी से पौधारोपण स्थल पर पौधे समय से पहुंच जाएं। डीएफओ ने बताया कि पौधारोपण महाअभियान को सफल बनाने के लिए इलेक्शन मोड पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जनपद स्तर पर कमांड सेंटर का गठन किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष कितने पौधे रोपित हुए, इसकी प्रति घंटे रिपोर्ट ली जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...