देवरिया, मई 25 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर से एक बाइक को लिफ्टरों ने गायब कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कुशीनगर जनपद के जगदीशपुर गांव के रहने वाले मृत्युंजय चतुर्वेदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार को वह एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुद्रपुर के पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर आए हुए थे। मन्दिर परिसर स्थित श्री विष्णु भगवान मन्दिर के सामने बाइक खड़ी करके वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए। जब कार्यक्रम से बाहर निकले तो वहां से उनकी बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...