हाजीपुर, नवम्बर 11 -- मृदंग की थाप पर पारंपरिक गीतों की धुन में दूध चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालु, महुआ हाजीपुर मार्ग पर दूध चढ़ाने जाने वाले पशुपालकों की हुई भीड़ महुआ, एक संवाददाता। बाबा बसावन भूइंया स्थान पानापुर लंगा में सोमवार को दुग्धाभिषेक के लिए पशुपालकों की भारी भीड़ उमड़ी। पशुपालक मृदंग की थाप पर पारंपरिक गीतों की धुन पर गाते बजाते बाबा बसावन भूइंया दरबार पहुंचे और उन्हें दूध चढ़ाकर पशुओं को निरोग और स्वस्थ होने की मन्नत मांगी। दूध चढ़ाने जाने वाले पशुपालकों की भीड़ से महुआ हाजीपुर मार्ग मृदंग की थाप और पारंपरिक गीतों से गूंजायमान रहा। बताया गया कि वैशाली जिला ही नहीं बल्कि कई जिलों के पशुपालकों के लिए पानापुर लंगा स्थित बाबा बसावन भूइंया पशुओं के देवता हैं। उनके दरबार में पहुंचकर दूध चढ़ाने से पशु निरोग और स्वस्थ होते हैं। यहां वैशाल...