बोकारो, फरवरी 24 -- दामोदा। चंद्रपुरा के दुग्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरनाबस्ती के पास हीरक रोड में अनियंत्रित ऑल्टो कार के धक्के से शक्ति राय की पत्नी हुलसी देवी (45 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका झरनाबस्ती की रहनेवाली थी। महिला की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया। इससे इस मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला सड़क पार कर रही थी। उसी समय कार संख्या जेएच10सीएस-4834 जो लोहापट्टी की ओर जा रही थी, ने महिला को धक्का मार दिया। इससे महिला ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार और तेज गति से आगे निकल गयी। हालांकि ग्रामीणों ने तुरंत दुग्दा थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कार को लोहापट्टी के पास रोक लिया। हालांकि कार क...