बोकारो, अगस्त 19 -- दामोदा। बीसीसीएल दुग्दा कोल वाशरी कर्मी इलियास खान की मौत सेंट्रल अस्पताल धनबाद में होने पर स्वजनों एवं यूनियन के पदाधिकारी ने प्रशासनिक कार्यालय दुग्दा के समीप शव को रखकर आश्रित को नियोजन देने की मांग की। पत्नी जरीना खातून, भाई अब्बास खान व पुत्र फिरोज खान के साथ बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव जेके झा, बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष धनंजय महतो, दुग्दा कोल वाशरी शाखा अध्यक्ष धनेश्वर सोरेन, मधुबन कोल वाशरी शाखा सचिव सीताराम कर्मकार, जनता मजदूर संघ के रजनीकांत मिश्रा, एटक के आसानी मांझी, बीएमएस के रामाशीष राम, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रोशन कुमार महतो, भीमलाल महतो, विनोद कुमार सिंह, मंटू महथा व टेकलाल महतो समेत कई अन्य मजदूर प्रतिनिधि भी डटे रहे। दुग्दा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार की पहल पर द्विप...