बोकारो, फरवरी 17 -- दामोदा। दुग्दा स्थित सांसद कार्यालय में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि बीसीसीएल दुग्दा कोल वाशरी प्लांट का कायाकल्प होगा और आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाया जायेगा। दुग्दा चंद्रपुरा में नया प्लांट लगने से हजारों व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। शीघ्र ही सीटीपीएस में डिस्मेंटल हुए पावर प्लांट की खाली जगह पर दो आठ-आठ सौ मेगावाट का कुल सोलह सौ मेगावाट का पावर प्लांट लगेगा। इसका निर्माण कुल सोलह हजार करोड़ रुपये की लागत से होगा। जिससे स्थानीय स्तर पर व्यक्तियों को बड़े पैमाने पर रोजी रोटी के साथ साथ रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। दुग्दा वाशरी प्लांट को लेकर भी कहा कि शीघ्र ही कोल वाशरी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इससे दुग्दा की पुरानी रौनक लौट आयोगी। सांसद ने दुग्दा और चंद्रपुरा में प्लांट लगने को लेकर जनता...