बदायूं, अप्रैल 15 -- क्षेत्र के गांव दुगरैया में पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने सोमवार को 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि, घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष आरोपी गांव से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। गांव दुगरैया में रविवार को दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों तरफ से जवाबी हमले हुए और फायरिंग भी की गई थी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए थे। घटनाक्रम के बाद से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने सोमवार को रिफाकत पक्ष से शफत अली, शाहनवाज, कासिम...