बोकारो, सितम्बर 29 -- दुगदा सेंट्रल पूजा समिति ने इस साल भी आर्कषक पूजा पंडाल व प्रतिमा का निर्माण किया है। यहां पर लगा मेला और इसके झूले आकर्षण के केंद्र हैं। महासप्तमी के दिन यहां के पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पंडाल का निर्माण दुगदा के गुप्ता टेंट हाउस द्वारा किया गया। इसके संचालक अक्षयवर गुप्ता ने बताया कि पंडाल बाहुबली फिल्म के महेशमति मंदिर का प्रारूप है। पंडाल की उंचाई करीब 80 फीट एवं चौड़ाई 120 फीट है। पूजा कमेटी के सचिव प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि इस बार भी आकर्षक मेला लगा है। जिसमें सभी उम्र के लोगों के लिए कई तरह के झूले और मिना बाजार है। लौह सामग्रियों सहित जरूरत के सामानों की कई दुकानें भी लगी है। बताया कि विजयादशमी के दिन यहां के मैदान में रावण दहन व आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा जिसकी तैयारी कमेटी के सदस्यों ...