बोकारो, अप्रैल 29 -- चंद्रपुरा। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय दुगदा में शिक्षा विभाग द्वारा बनने वाले आठ नए कमरे के निर्माण मामले में आ रही अड़चन तथा बगल की जमीन का डीएवी पब्लिक स्कूल दुगदा द्वारा कथित रूप से कब्जा संबंधी मामले की जांच के लिए बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने दुगदा आकर जांच पड़ताल की तथा आश्वासन दिया कि डीएवी स्कूल द्वारा जो कमरे कब्जा किए गए हैं उसे जल्द से जल्द खाली कर दिया जाएगा। रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल इन कमरों के शिलान्यास के लिए आए थे तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा जमीन अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। इसके बाद विधायक ने एसडीओ व डीईओ से फोन पर बात कर मामले के समाधान का निर्देश दिया था। सोमवार को एसडीओ ने चंद्रपुरा के सीओ नरेश कुमार वर्मा व बीडीओ ईश्वर दयाल महतो सहित वहां के जन प्रतिनिधियों के साथ दोनों स्कूल जाकर जांच पड़...