बोकारो, सितम्बर 24 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा पहाड़ी स्थित खड़ेश्वरी दुर्गा मंदिर में पिछले 50 साल से मां की पूजा की जा रही है। यह मंदिर पूरे इलाके में प्रसिद्ध है। हर साल शारदीय नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। वर्ष 1976 में खड़ेश्वरी महाराज द्वारा यहां पर यज्ञ कराने के बाद ऊंचे पहाड़ पर मंदिर बनाकर अष्टभुजी (सरस्वती स्वरूपणी) मां की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके बाद 1985 में अष्टादशभुजी (मां लक्ष्मी स्वरूपणी) मां की संगमरमर की प्रतिमा इसी पहाड़ी के एक अन्य मंदिर में स्थापित की गई। इस मंदिर में अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन काफी भीड़ रहती है। दुगदा, चंद्रपुरा, दामोदा, बाघमारा, बेरमो कोयलांचल आदि इलाके के लोग पूजा के लिए आते हैं। उस वक्त की मंदिर कमेटी ने धीरे-धीरे मंदिर का विकास किया और आज इसने पूरे इलाके ...