बोकारो, दिसम्बर 28 -- दुगदा मिडलिंग वर्कर्स कमेटी ने रविवार को बुढ़ीडीह के ग्रामीणों के साथ वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित कर स्थानीय पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) प्रबंधन को घेरा तथा रोजगार की मांग की। इसमें करीब एक सौ ग्रामीण शामिल हुए। कमेटी के संरक्षक दुखन मुर्मू, अध्यक्ष रंजीत हांसदा तथा सचिव अशोक आडी ने कहा कि यहां पर बीसीसीएल की दुगदा कोल वाशरी तथा डीवीसी सीटीपीएस प्लांट है मगर दुख की बात है कि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बीसीसीएल की नीतियों की वजह से वाशरी प्लांट पिछले तीन साल से बंद है। रिजेक्ट कोल व स्लरी की बिक्री भी नहीं हो रही। जिससे बुढ़ीडीह के ग्रामीण बेकार हो गए हैं। डीवीसी प्रबंधन ने यहां के बुढ़ीडीह गांव में चारों तरफ हाई वोल्टेज टॉवर व बिजली का तार लगाकर ग्रामीणों को तबाह कर दिया है। लोग बिमारी से मर ...