नई दिल्ली, जून 4 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा है कि बीते दिनों कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जो न्यायपालिका पर लोगों के विश्वास को कम करने की क्षमता रखते हैं। CJI का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में बड़ी मात्रा में जले हुए कैश बरामद हुए थे। जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा के बीच सीजेआई गवई ने यह भी कहा है कि लोकतंत्र में कोई भी जांच के ऊपर नहीं है। CJI गवई यू.के. सुप्रीम कोर्ट राउंडटेबल में न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा बनाए रखने से जुड़े विषय पर बोल रहे थे। इस दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि किसी भी प्रणाली में ऐसी समस्याएं सामने आ सकती हैं, चाहे वह कितनी भी मजबूत हों। उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि न्यायपालि...