बागपत, अगस्त 17 -- बरनावा के श्री चंद्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय शांतिनाथ विधान में रविवार को श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना भगवान चंद्र प्रभू को 120 अध्र्य समर्पित किये। विधान में पंडित प्रदीप पीयूष शास्त्री जबलपुर के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने भगवान का चार कलश से अभिषेक और शांतिधारा, विनय पाठ, देवशास्त्र गुरु की पूजा, चौबीसों भगवान की पूजा, चंद्र प्रभू भगवान एवं सोलहकरण पर्व की पूजा संपन्न की। इस अवसर पर पंडित ने कहा शांति नाथ विधान के करने से पूरे देश में खुशहाली शांति का वातावरण तथा मन की शुद्धि होती हैं। आज प्रत्येक प्राणी दुखी हैं, दुखों से मुक्ति का उपाय परमात्मा की भक्ति हैं।आत्मा श्रद्धा का विषय हैं, श्रद्धा भक्ति पूर्वक मीरा ने कष्टों को दूर किया, सुदामा ने प्रसिद्धि को प्राप्त किया ओर अनेक कथानक ...