माले, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुनियाभर में गुस्सा है। रूस, अमेरिका जैसे देशों की निंदा के बाद अब मालदीव ने भी प्रतिक्रिया दी है। मालीदव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि वह पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले से बहुत दुखी व स्तब्ध हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने एक्स पर पोस्ट किया, ''मालदीव सरकार सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।" इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं। मोहम्मद मुइज्जू के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजा...