लातेहार, मई 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को 11 बजे जालिम खुर्द गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की। जहां प्रतिनिधिमंडल ने बीते 11 मई की रात्रि पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प की पूरी जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विधायक प्रकाश राम, पूर्व विधायक हरिकृष्णा सिंह, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह समेत कई भाजपाई शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढ़स बंधाया। वहीं पुलिस की कथित पिटाई से संदिग्ध अवस्था में दुखन प्रसाद की हुई मौत पर संवेदना व्यक्त की। बातचीत के क्रम में ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जालिम गांव में पुलिस ने दुखन प्रसाद सहित परि...