बांका, जून 9 -- बांका। एक संवाददाता कटोरिया प्रखंड के जयपुर पंचायत के जनजाति बहुल दुखनसार कुरूमटांड गांव आज खुशी मना रहा है। इस गांव में भले ही एक सौ लोग रहते हैं लेकिन पूरा गांव शिक्षा से दूर रहा है। इन ग्रामीणों के बीच से एक लड़का कामदेव मुर्मू में पढने की ललक जगी और वह गांव का पहला व्यक्ति बना जिसने मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद आज वह शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर सरकारी शिक्षक बन गया। उसके इस जुनून में देवघर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एनडी मिश्रा का सहयोग काफी सराहनीय रहा। कामदेव ने बताया कि एक बार मैं अपने भांजे के इलाज के लिए बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय देवघर गया था तब डा. एनडी मिश्रा से मुलाक़ात हुई थी और मैं इनसे बहुत प्रभावित हुआ। बातचीत के क्रम में जब मैंने अपने गांव में शिक्षा की स्थिति का जिक्र किया तो डॉ मिश्रा ने मुझ...