बुलंदशहर, मार्च 4 -- बच्चे को बचाने के चक्कर में शादी समारोह में शामिल होकर अमरोहा लौट रहे परिवार की कार रजवाहे में समा गई। चीखपुकार मचने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक किशोर और किशोरी की मौत हो चुकी थी। अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो और लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। अमरोहा के नंगला नसीर निवासी निपेंद्र (40) पुत्र मलखान, उसकी पत्नी कौशल (38), पुत्र कन्हैया (16) उसके भाई पवन की पुत्री वंशिका (16), हर्ष (16) पुत्र पवन के साथ सिकंदराबाद के नंगला काला में शादी समारोह में भाग लेने के लिए कार से आए थे। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे गांव पितुवास के रजवाहे के पास तीव्र मोड़ होने के दौरान एक बच्चा कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में निपेंद्र...