पटना, जून 24 -- बिहटा में रविवार की देर ट्रेन से गिरकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना पाली हॉल्ट और कोइलवर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 577k/11 के समीप अप लाइन पर हुई। मृतक की पहचान भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना निवासी 35 वर्षीय शिव प्रसाद राम और उनके 10 वर्षीय पुत्र ईशु कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंच दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिव प्रसाद बेंगलुरु में रहकर निजी कम्पनी में मजदूरी करता था। ससुराल से घर लौट रहे थे पिता-पुत्र: बेंगलुरु से वह छुट्टी पर घर आया था। इसके बाद पूरा परिवार अपना ससुराल बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव आए हुए थे। रविवार की शाम को अपने पुत्र के साथ ट्रेन पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पाली हाॅल्ट और कोइलवर रेलवे स्टेशन के ...