बुलंदशहर, जुलाई 15 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुर्जा नगर के एक मोहल्ले में मंगलवार को नाबालिग पीड़िता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थित से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विगत 28 जून को 14 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप हुआ था, जिसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सभी नाबालिग आरोपियों के खिलाफ दो जुलाई को मुकदमा दर्ज हो गया था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया था। वहीं, अन्य दो आरोपी पुलिस हिरासत से दूर हैं। कोट: फांसी लगाने ...