बुलंदशहर, फरवरी 14 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरुवार देर रात बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर ऑटो और मिनी लोडर की टक्कर में बदायूं के मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे के वक्त मिनी लोडर के चालक के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। देहात पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गुरुवार रात करीब 11.30 बजे कोतवाली देहात क्षेत्र में बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर बुलंदशहर की तरफ से एक मिनी लोडर (छोटा हाथी) अनूपशहर की तरफ जा रहा था। वहीं, अनूपशहर की तरफ से एक ऑटो आ रहा था। गांव मुरसाना के निकट मिनी लोडर और ऑटो में भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार बदायूं के थाना जरीफनगर के गांव थानपुर निवासी गीता (20) पत्नी उमेश और 11 माह का पुत्र प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल जिल...