नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नेताजी सुभाष प्लेस स्थित बहुमंजिला टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर एसी मकैनिक की मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अग्रवाल साइबर प्लाजा की आठवीं मंजिल पर स्थित ऑफिस का एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसके बाद जगदीश नाम के शख्स को एसी ठीक कराने का ठेका दिया था। जगदीश ने वजीराबाद निवासी 34 वर्षीय रामसेवक को एसी ठीक करने के लिए बुलाया था। बताया जाता है कि दोपहर में रामसेवक ऑफिस के पिछले हिस्से में काम कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसल गया और नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...