दरभंगा, जून 5 -- दरभंगा। दरभंगा-लहेरियासराय रेलखंड पर मंगलवार शाम अललपट्टी गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। लोगों ने ट्रैक के किनारे शव पड़े होने की सूचना बेंता थाने को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। काफी प्रयास के बाद बुधवार को बुजुर्ग की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के पौराम निवासी राजो राम (60) के रूप में की गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने पर काफी संख्या में परिजन बुधवार की सुबह डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंचे। बुजुर्ग के भतीजे राम सुंदर राम ने बताया कि उनके चाचा मानसिक रूप से परेशान रहते थे। उनका इलाज भी चल रहा था। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को किसी को बताए बिना अचानक घर से निकल गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। ...