समस्तीपुर, मई 27 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद में सोमवार की सुबह छत से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड 10 के स्व. रामेश्वर राम के पुत्र मिथलेश कुमार (25) के रूप में की गई है। मिथलेश मुंबई में मजदूरी करता था और दो दिनों पूर्व ट्रेन से अपने गांव लौटने के लिए निकला था। वह देर रात ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन पर उतरने के बाद अपने एक दोस्त के घर हकीमाबाद चला गया, जहां से वह सोमवार की सुबह घर के लिए निकलता। लेकिन इस बीच सोमवार की सुबह नहाने के बाद छत पर कपड़ा रखने के दौरान पैर फिसल जाने से वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्...