बिजनौर, सितम्बर 12 -- नहटौर-नूरपुर रोड पर गुरुवार शाम हादसे में बाइक सवार मुमेरे फुफेरे दो भाइयों की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजना चाहा, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम ग्राम नरगदी नहटौर निवासी उस्मान(28 वर्ष) पुत्र मुख्तार अंसारी अपने मुमेरे भाई अनस(22 वर्ष) पुत्र युसूफ निवासी ठाठ जट थाना स्योहारा के साथ अपनी ससुराल ग्राम नन्हेड़ा से बाइक पर लौट रहा था। नहटौर-नूरपुर मार्ग स्थित चक मोड़ पर उनकी बाइक सामने से आ रहे हरिराज पुत्र होरी निवासी गांव नकीबपुर की बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर डीसीएम के नीचे जा घुसी। हादसे में उस्मान और अनस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स...