बिजनौर, अगस्त 17 -- किरतपुर(बिजनौर), संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव हैवतपुर में शुक्रवार सुबह अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक की हार्ट फेल से मौके पर ही मौत हो गई। युवक माता-पिता इकलौता बेटा और तीन बहनों का भाई था। युवक की मौत पर परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में शोक है। परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त को ही युवक का जन्मदिन था। जानकारी के अनुसार किरतपुर के गांव हैवतपुर निवासी 20 वर्षीय प्रशांत चौधरी पुत्र कल्याण सिंह ने तीन माह पहले सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर लिखित परीक्षा पास की थी। फिलहाल प्रशांत 25 अगस्त को मुजफ्फरनगर में होने वाली फिजिकल परीक्षा की तैयारी में जुटा था। शुक्रवार सुबह प्रशांत साथियों के साथ गांव की सड़क पर दौड़ लगाने गया था। साथियों ने बताया कि दौड़ शुरू करते ही वह चक्कर खाकर गिर गया। उन्होंने उसे उठाया...